बुधवार, 7 अगस्त 2019

प्रो. रूप किशोर शास्त्री बने गुरुकुल के कुलपति, कार्यभार संभाला

प्रो. रूप किशोर शास्त्री बने गुरुकुल के कुलपति, कार्यभार संभाला

प्रो. रूप किशोर शास्त्री बने गुरुकुल के कुलपति, कार्यभार संभाला

हरिद्वार, 05 अगस्त (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी विवि के वेद विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रूप किशोर शास्त्री को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सत्यपाल सिंह ने कुलपति पद पर नियुक्त किया है। विश्वविद्यालय में यह पहली बार हुआ है कि विश्वविद्यालय में कार्यरत किसी प्रोफेसर को कुलपति पद का पद सम्भालने का अवसर मिला है। सोमवार को कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनोद कुमार शर्मा ने प्रो. रूप किशोर शास्त्री को कुलपति पद का कार्यभार सौंप दिया। एक वर्ष के अन्तराल के पश्चात विश्वविद्यालय को स्थाई कुलपति मिला है।


प्रो. रूप किशोर शास्त्री को देश व दुनिया में वेद विद्वान व प्राच्य विद्याओं के विशेषज्ञ और भारतीय संस्कृति के उन्नायक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के महर्षि सन्दिपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठानाम, उज्जैन के सचिव के रूप में सफलतम कार्यकाल पूर्ण किया है, जिसमें प्रो. शास्त्री ने पूरे देश में वेद विद्यालयों की स्थापना की तथा भारत सरकार से अनुदान प्रदान कराया। इस अवसर पर प्रो. विनोद कुमार शर्मा, प्रो. आरकेएस डागर, प्रो. अम्बुज कुमार शर्मा, प्रो. दिनेश चन्द्र भट्ट, प्रो. सीपी खोखर, प्रो. प्रभात कुमार, प्रो. आरसी दुबे, प्रो. राकेश कुमार शर्मा, प्रो. एसके श्रीवास्तव, प्रो. सोहनपाल सिंह आर्य, प्रो. विवेक कुमार, प्रो. एमआर वर्मा, प्रो. एलपी पुरोहित, प्रो. सत्यदेव निगमालंकार, प्रो. ईश्वर भारद्वाज, डा. श्वेतांक आर्य, डा. ऊधम सिंह, डा. अजेन्द्र, डा. मौहर सिंह मीणा, डा. हरेन्द्र कुमार, डा. पंकज कौशिक, डा. विपुल भट्ट, डा. अजय मलिक, डा. शिव कुमार, डा. दीनदयाल, डा. बबलू, डा. भारत आर्य आदि प्रध्यापकों ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि वैदिक संस्कृति को पल्लवित करने का काम विश्वविद्यालय में किया जायेगा।


हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत, रामानुज

Dailyhunt
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Hindusthan Samachar

शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

Mr Bhuwan Pratap-Associate Vice President of M/s Jindal Steel & Power Ltd

An inspirational personality of LODHI Society-Mr Bhuwan Pratap.

Currently he holds a position of AVP- Associate Vice President in M/s-Jindal Steel & Power Ltd.

 He has Completed B.Tech from VNIT, Nagpur. Then Completed Mtech from NIT, Jamshedpur.

He belongs to Jamshedpur, Jharkhand & native place is Chhattisgarh.



 

We are Proud of him.

सोमवार, 17 जून 2019

*💥 पाँचवां राष्ट्रीय लोधी युवा महासम्मेलन सफलता पुर्वक सम्पन्न*

*💥 पाँचवां राष्ट्रीय लोधी युवा महासम्मेलन सफलता पुर्वक सम्पन्न*

👉पढ़ेगा लोधी तो बढ़ेगा लोधी: विधायक टी राजा सिंह लोध

=========================

        लोधी लोधा लोध समाज उत्थान के मकसद से आज 16 जून रविवार को वीर बलिदानियों की धरा तेलंगाना प्रान्त के धूलपेठ भाग्यनगर हैदरावाद के रानी अबन्ति बाई नगर स्थित वीरांगना रानी अबन्ति बाई भवन में विधायक टी. राजा सिंह लोध तथा राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति अनुपमा सिंह लोधी के नेतृत्व में "पाँचवां राष्ट्रीय लोधी युवा महासम्मेलन" आयोजित किया गया जिसमें शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया।


      इस मौके पर विधायक टी राजा सिंह ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि पढ़ेगा लोधी तो बढ़ेगा लोधी। संभागायुक्त श्री एन बी एस राजपूत ने युवाओ का मार्गदर्शन करते हुए कहाकि शिक्षा समग्र विकास का आधार है। उन्होंने युवा वर्ग को आई टी सेक्टर से जुड़ने व प्रशानिक क्षेत्र में कदम रखने के लिए युवाओ को प्रेरित किया। एडीशनल कमिश्नर जी एस टी श्री लोकेश लिल्हारे ने कहा कि जो समाज, शिक्षा से जुड़ेगा वही आगे बढ़ेगा, उन्होंने ये भी कहाकि कोशिश कर तू हल निकलेगा आज नही तो कल निकलेगा। विनोद जी ने कहाकि बुद्धि के बिना विकास असंभव है, इसलिए हम अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण  शिक्षा दें , इस मौके पर कोचिंग अकादमी संचालिका राधिका पटेल, सेवा नृवित अपर कलेक्टर श्री अमर सिंह चंदेल, महेश एडव्होकेट तथा विदेधों में निवासरत लोधी समाज के करीब एक दर्जन डॉक्टर, वैज्ञानिक, इंजीनियर्स,  आई टी से जुड़े प्रेसनल्स, ने युवाओ को आगे बढ़ने की राह दिखाई। वहीं विधायक कैलाश सिंह, पूर्व विधायक रमेश भटेरे , समाजसेवी ओमप्रकाश लोधी, गुलाब सिंह, उमेश भाई लोधी। ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम संयोजिका व राष्ट्रीय युवा महासभा की राष्टीय अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी ने अपने उद्वोधन में कहाकि राष्ट्रीय लोधी युवा सम्मेलन का मकसद युवा वर्ग का सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने युवाओं के शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक विकास पर बल देते हुए इस आयोजन की सफलता से जुड़े दिव्यांग जमीदार सहित पूरी टीम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

       



        इस मौके पर बोर्ड परीक्षाओं  में अब्बल आने बाले विद्यार्थियों सहित हस्तकला इत्यादि विधाओं की प्रतिभाओं को अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया। इस युवा महा सम्मेलन में तेलंगाना प्रांत सहित देश के अनेक राज्यों के युवाओं, व वुद्धिजीवी हजारों की संख्या में समाजजन उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन श्री गुलाब चंद्र, श्री जितेंद्र सिंह, व मेडम ने किया तथा नरेश लोधी जी ने अथियों का आभार प्रकट किया।










*लोधी लोधा लोध युवा शक्ति जिन्दावाद*

💥 देखें कार्यक्रम की कुछ झलकियां...