बुधवार, 7 अगस्त 2019

प्रो. रूप किशोर शास्त्री बने गुरुकुल के कुलपति, कार्यभार संभाला

प्रो. रूप किशोर शास्त्री बने गुरुकुल के कुलपति, कार्यभार संभाला

प्रो. रूप किशोर शास्त्री बने गुरुकुल के कुलपति, कार्यभार संभाला

हरिद्वार, 05 अगस्त (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी विवि के वेद विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रूप किशोर शास्त्री को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सत्यपाल सिंह ने कुलपति पद पर नियुक्त किया है। विश्वविद्यालय में यह पहली बार हुआ है कि विश्वविद्यालय में कार्यरत किसी प्रोफेसर को कुलपति पद का पद सम्भालने का अवसर मिला है। सोमवार को कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनोद कुमार शर्मा ने प्रो. रूप किशोर शास्त्री को कुलपति पद का कार्यभार सौंप दिया। एक वर्ष के अन्तराल के पश्चात विश्वविद्यालय को स्थाई कुलपति मिला है।


प्रो. रूप किशोर शास्त्री को देश व दुनिया में वेद विद्वान व प्राच्य विद्याओं के विशेषज्ञ और भारतीय संस्कृति के उन्नायक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के महर्षि सन्दिपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठानाम, उज्जैन के सचिव के रूप में सफलतम कार्यकाल पूर्ण किया है, जिसमें प्रो. शास्त्री ने पूरे देश में वेद विद्यालयों की स्थापना की तथा भारत सरकार से अनुदान प्रदान कराया। इस अवसर पर प्रो. विनोद कुमार शर्मा, प्रो. आरकेएस डागर, प्रो. अम्बुज कुमार शर्मा, प्रो. दिनेश चन्द्र भट्ट, प्रो. सीपी खोखर, प्रो. प्रभात कुमार, प्रो. आरसी दुबे, प्रो. राकेश कुमार शर्मा, प्रो. एसके श्रीवास्तव, प्रो. सोहनपाल सिंह आर्य, प्रो. विवेक कुमार, प्रो. एमआर वर्मा, प्रो. एलपी पुरोहित, प्रो. सत्यदेव निगमालंकार, प्रो. ईश्वर भारद्वाज, डा. श्वेतांक आर्य, डा. ऊधम सिंह, डा. अजेन्द्र, डा. मौहर सिंह मीणा, डा. हरेन्द्र कुमार, डा. पंकज कौशिक, डा. विपुल भट्ट, डा. अजय मलिक, डा. शिव कुमार, डा. दीनदयाल, डा. बबलू, डा. भारत आर्य आदि प्रध्यापकों ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि वैदिक संस्कृति को पल्लवित करने का काम विश्वविद्यालय में किया जायेगा।


हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत, रामानुज

Dailyhunt
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Hindusthan Samachar

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें