बुधवार, 22 जनवरी 2020

कार्यक्रम का आयोजन अवंती ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर इंजि राजीव ठकरेले

*लोधी समाज महाराष्ट्र के गौरव, हिर्डामाली रियासत के जमीदार एवं गोंदिया जिले की जनता के दिल में राज करने वाले, महाराष्ट्र के प्रथम लोधी विधायक स्वर्गीय श्री गिरजाशंकर नागपुरे जी  की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत अवंती ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम तथा हल्दी कुंकु का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम में अध्यक्त के रूप में श्रीमती छाया ताई दसरे ( पूर्व सभापति एवं जिला परिषद सदस्य गोंदिया), उद्घाटक के रूप में श्रीमती एड. हेमलता पतैहे (पार्षद न. प. गोंदिया) दीपप्रज्वलक के रूप में श्रीमती डॉ. स्वेतल संजय माहुले (डायरेक्टर अवंती डायग्नोस्टिक गोंदिया) एवं  श्रीमती डॉ संगीता राकेश गराडे (डायरेक्टर अवंती डायग्नोस्टिक), मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती स्नेहा राजेंद्रकुमार सतदेवे (डायरेक्टर गुडविल सोसायटी) एवं श्रीमती प्रिती हर्षल पवार (डाइरेक्टर विपग्योर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) इत्यादि नारी शक्ति उपस्थित थे।*


    कार्यक्रम का आयोजन अवंती ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर इंजि राजीव ठकरेले और उनके इंस्टीट्यूट सभी कर्मचारियों ने कीया।



1 टिप्पणी: