सोमवार, 17 जून 2019

*💥 पाँचवां राष्ट्रीय लोधी युवा महासम्मेलन सफलता पुर्वक सम्पन्न*

*💥 पाँचवां राष्ट्रीय लोधी युवा महासम्मेलन सफलता पुर्वक सम्पन्न*

👉पढ़ेगा लोधी तो बढ़ेगा लोधी: विधायक टी राजा सिंह लोध

=========================

        लोधी लोधा लोध समाज उत्थान के मकसद से आज 16 जून रविवार को वीर बलिदानियों की धरा तेलंगाना प्रान्त के धूलपेठ भाग्यनगर हैदरावाद के रानी अबन्ति बाई नगर स्थित वीरांगना रानी अबन्ति बाई भवन में विधायक टी. राजा सिंह लोध तथा राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति अनुपमा सिंह लोधी के नेतृत्व में "पाँचवां राष्ट्रीय लोधी युवा महासम्मेलन" आयोजित किया गया जिसमें शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया।


      इस मौके पर विधायक टी राजा सिंह ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि पढ़ेगा लोधी तो बढ़ेगा लोधी। संभागायुक्त श्री एन बी एस राजपूत ने युवाओ का मार्गदर्शन करते हुए कहाकि शिक्षा समग्र विकास का आधार है। उन्होंने युवा वर्ग को आई टी सेक्टर से जुड़ने व प्रशानिक क्षेत्र में कदम रखने के लिए युवाओ को प्रेरित किया। एडीशनल कमिश्नर जी एस टी श्री लोकेश लिल्हारे ने कहा कि जो समाज, शिक्षा से जुड़ेगा वही आगे बढ़ेगा, उन्होंने ये भी कहाकि कोशिश कर तू हल निकलेगा आज नही तो कल निकलेगा। विनोद जी ने कहाकि बुद्धि के बिना विकास असंभव है, इसलिए हम अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण  शिक्षा दें , इस मौके पर कोचिंग अकादमी संचालिका राधिका पटेल, सेवा नृवित अपर कलेक्टर श्री अमर सिंह चंदेल, महेश एडव्होकेट तथा विदेधों में निवासरत लोधी समाज के करीब एक दर्जन डॉक्टर, वैज्ञानिक, इंजीनियर्स,  आई टी से जुड़े प्रेसनल्स, ने युवाओ को आगे बढ़ने की राह दिखाई। वहीं विधायक कैलाश सिंह, पूर्व विधायक रमेश भटेरे , समाजसेवी ओमप्रकाश लोधी, गुलाब सिंह, उमेश भाई लोधी। ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम संयोजिका व राष्ट्रीय युवा महासभा की राष्टीय अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी ने अपने उद्वोधन में कहाकि राष्ट्रीय लोधी युवा सम्मेलन का मकसद युवा वर्ग का सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने युवाओं के शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक विकास पर बल देते हुए इस आयोजन की सफलता से जुड़े दिव्यांग जमीदार सहित पूरी टीम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

       



        इस मौके पर बोर्ड परीक्षाओं  में अब्बल आने बाले विद्यार्थियों सहित हस्तकला इत्यादि विधाओं की प्रतिभाओं को अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया। इस युवा महा सम्मेलन में तेलंगाना प्रांत सहित देश के अनेक राज्यों के युवाओं, व वुद्धिजीवी हजारों की संख्या में समाजजन उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन श्री गुलाब चंद्र, श्री जितेंद्र सिंह, व मेडम ने किया तथा नरेश लोधी जी ने अथियों का आभार प्रकट किया।










*लोधी लोधा लोध युवा शक्ति जिन्दावाद*

💥 देखें कार्यक्रम की कुछ झलकियां...

















शनिवार, 15 जून 2019

छत्तीसगढ़ स्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम

भिलाई लोधी समाज , भि दुर्ग

*****************************

*छत्तीसगढ़ स्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम*

२ जून २०१९ रविवार


नेहरू सांस्कृतिक भवन सेक्टर ~१ 

 भिलाई


        लोधी क्षत्रिय समाज भिलाई दुर्ग के द्वारा नेहरू सांस्कृतिक भवन सेक्टर 1, भिलाई में  प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

            कार्यक्रम का शुभारंभ भोपाल से पहुंचे विशेष अतिथि IRS   लोधी श्री लोकेश लिल्हारे जी के कर कमलों से ,अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के तैल चित्र के पूजन अर्चन , माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।


इस कार्यक्रम में विशिष्ट  अतिथि एवं संतप्रवर स्वामी ब्रह्मानंद  तथा स्वामी विवेकानन्द  के बताये मार्ग पर चलने वाले राष्ट्रीय वक्ता तथा लक्ष्य के राष्ट्रीय संयोजक श्री अमरपाल सिंह जी उपायुक्त, जांच नई दिल्ली ,की उपस्थिति गरिमामय रही अपने उद्बोधन में कैरियर गाइडेंस के बारे में बताया सभी बच्चे मुक्त मंत्रमुग्ध होकर सुने और प्रसन्न भाव से उनके वचनों का आतसात किए ।

 कार्यक्रम में लक्ष्य के राष्ट्रीय संस्थापक सदस्य एवं अखिल भारतीय लोधी महासभा के संगठन मंत्री एवं रायपुर निवासी श्री पूरन सिंह पटेल की उपस्थिति रही एवं अपने उद्गार से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाया  है तथा भिलाई  महिला समिति के सदस्यों के कार्यों  की प्रशंसा किए ।


 कार्यक्रम में विशेष रूप से आतिथ्य स्वीकार किये एवं  पधारें एटा ,उत्तर प्रदेश के विधायक एवं अखिल भारतीय लोधी महासभा के अध्यक्ष भाई श्री विपिन कुमार वर्मा डेविड ने कार्यक्रम में बच्चों का उत्साहवर्धन के लिये अपनी वाणी से हम सभी का मनोबल बढाये

           छत्तीसगढ़ स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं केरियर गाइडेंस कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ से 10वीं तथा 12वीं के लगभग 250  प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया उन्हें प्रशस्ति पत्र मेडल एवं मोमेंटो प्रदान किया गया ।

प्रतिभा सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के सात  एमबीबीएस ~२०१८ ~२०१९  में डिग्री प्राप्त कर चुके स्वजातीय  डॉक्टर्स को भी मेडल मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

 सम्मानित होने वाले डॉक्टरों में डॉक्टर नरेश वर्मा  खैरागढ़, डॉ पंकज जंघेल ,गर्रा  छुईखदान , डॉक्टर प्रवीण वर्मा भैंसातरा  खैरागढ़ डॉक्टर वर्षा वर्मा भिलाई मरोदा, डॉक्टर छाया सिंगाैर  हीरापुर रायपुर, डॉ प्रज्ञा वर्मा छीपा डोंगरगढ़ ,डॉक्टर विजेता लिल्हारे  रायपुर  एवं उनकें परिजन उपस्थित रहे|


  छत्तीसगढ़ बोर्ड से 12वीं में टॉपर श्री योगेंद्र वर्मा पिता श्री बी एल वर्मा लोरमी जिला मुंगेली  का स्वागत कर श्री नितेश जंघेल रोड अतरिया जिला राजनांदगांव वर्तमान में मुंबई निवासी के द्वारा ₹6000 की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की गई ।

   भिलाई लोधी क्षत्रिय समाज भिलाई दुर्ग के स्वजातीय  बंधुओं द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर किंतु प्रतिभावान 15 छात्र-छात्राओं को रानी अवंतीबाई लोधी सामाजिक शैक्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की गई जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ के सभी लोधी बाहुल्य जिलों को शामिल किया गया था 

       

 रानी अवंतीबाई लोधी सामाजिक शैक्षणिक छात्रवृत्ति प्रदान करने वाले समाज के विकास पुरुष एवं समय-समय पर हमेशा सहयोग करने वाले दानदाता उद्योगपति श्री उत्तम वर्मा संरक्षक यूवी फार्म यूपी पेट्रोल पंप एवं बिल्डर ,श्री किशोर  वर्मा जी अध्यक्ष भिलाई लोधी क्षत्रिय समाज भिलाई दुर्ग एवं प्रोपराइटर सिद्धिविनायक बिल्डर भिलाई एवं श्री देव सिंह वर्मा देव इंडस्ट्रीज भिलाई एवं अध्यक्ष टाटा लाइन इकाई भिलाई लोधी क्षत्रिय समाज से एक छात्रवृत्ति रानी अवंतीबाई लोधी महिला समिति भिलाई दुर्ग के द्वारा प्रदान किया गया।

               कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी एवं टीम की भारतीय कप्तान कुमारी एकता जंघेल निवासी राजनांदगांव व कुमारी रुद्राक्ष रुद्राक्षी  जंघेल, वॉलीबाल खिलाड़ी को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर भिलाई लोधी समाज के द्वारा सम्मानित किया गया।



      कार्यक्रम में भिलाई लोधी क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने मंच संचालन भोजन व्यवस्था एवं पंजीयन का कार्य बहुत ही अच्छी तरह से किया महिला समिति के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में सराहनीय योगदान किया ।

      छत्तीसगढ़ स्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम भिलाई में रायपुर के श्रीमती पुष्पा पटेल , श्री विक्रम  लोधी जी  NRLM श्री डा  अशोक वर्मा जी   नरेंद्र जंघेल अध्यक्ष का लोधी समाज पिंटू जंघेल राजेश्वरी जंघेल श्रीमती उषा जंघेल राजंनांदगाव से  श्री बीएल वर्मा श्री एफआर वर्मा  जी ,अधिवक्ता श्री महेंद्र वर्मा श्री फत्ते  लाल चंदेल घुमका से, कबीरधाम से श्री गुनाराम चंदेल ,रायपुर  नरेंद्र जंघेल, खैरागढ़ से श्री ईश्वर वर्मा ,काबीरधाम से राजेश कौशिक, बिलास्पुर से श्री चंद्रकांत साैलखे ,डोंगरगढ़ से  श्री जसवंत जंघेल प्रोपा. जसंवत ऐकेडमी  श्री दानेश्वर लिल्हारे  छीपा उपस्थित है खैरागढ़ से श्री मोरेश्वर वर्मा जी श्री उत्तम वर्मा जी  , श्री अशोक वर्मा बाजार अतरिया श्री हरप्रसाद चंदेल मिडिया प्रभारी  छुईखदान से कवि एवं शिक्षक. श्री राजकुमार मसकरे लोधी, श्री अशोक जंघेल  जी इरई श्री गोरेलाल वर्मा  जी उपस्थित थे।

वैशाली नगर विधायक  मान श्री विद्यारतन भसीन जी,

पूर्व विधायक मान श्री कोमल जंघेल,      प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलेश्वर वर्मा जी के साथ  श्री ईश्वर वर्मा  खैरागढ  सभी जिलाध्यक्ष ,प्रदेश के एवं जिला लोधी   समाज के सभी पदाधिकारी गण कार्यक्रम  की गरिमा  बढ़ाने के लिए दूर दूर  से आए हुए थे कार्यक्रम में सभी ने  बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को अच्छे से चलाने के लिए तन मन धन से सभी ने सहयोग किया उन सभी का आभार अभिनंदन   एवं बहुत-बहुत साधुवाद~ धन्यवाद जय छत्तीसगढ़ ।