लोधा (लोधी या लोध) भारत में पायी जाने वाली प्राचीन चन्द्रवंशी क्षत्रिय जाति है। चन्द्रवंशी लोधी क्षत्रियों का मूल स्थान पंजाब का लुधियाना है। भारत में लोधा (लोधी या लोध) क्षत्रिय कुछ राज्यों में ‘अन्य पिछड़ा वर्ग’ और कुछ राज्यों में सामान्य वर्ग में आने वाली जाती हे। वेदो पुराण के मुताबिक लोधा (लोधी-लोध) एक चंद्रवंशी क्षत्रिय जाति है।
रविवार, 2 जून 2019
गोवर्धन में सन् 1948 में निर्मित धर्मशाला- लोधे राजपूत पंचायती सदन
गोवर्धन में सन् 1948 में निर्मित धर्मशाला ! लोधे राजपूत पंचायती सदन ।यह मानसी गंगा, मुख्य मंदिर से 2 मिनट की दूरी पर परिक्रमा मार्ग पर अवस्थित है।
नोट - मैं परिक्रमा एवं पहाड़ों पर ट्रैकिंग खुली हवा एवं स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से करता हूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें