लोधी समाज के सभी बन्धुओं को लोधी समाज रेल परिवार लक्ष्य की तरफ से समाज के सभी बन्धुओं को यह जानकारी देते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि भारतीय रेल संस्थान में वर्तमान समय में मेरी जानकारी में ग्रुप A,B,C,D में लगभग 350 कर्मचारी कार्यरत हैं जिसमें लगभग 30 अधिकारी हैं।
यह लोधी समाज के लिए बहुत गौरव की बात है। हमारे लोधी समाज के अधिकारी और कर्मचारी लगभग सारे भारत में बड़े - बड़े रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत हैं। अभी लोधी समाज रेल परिवार एक समारोह झांसी में सपरिवार करने जा रहा है। समाज के सभी बन्धुओं से निवेदन है कि वह लोधी समाज के रेलवे में नौकरी करने वाले लोगों के नाम, मोबाइल नंबर और उसके नियुक्ति का मुख्यालय मुझे लिखने की कृपा करें।
श्री राधे कृष्णा जी।
Lodhi C.L.Pathariya, Loco Pilot Rajdhani trains Vadodara Gujarat. Coordinator of of Lodhi Samaj Lakshya Gujarat.-9724098346.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें