======================
*सूचना*
--------------
*अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस समारोह*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
त्याग, प्रेम, करूणा और बलिदान की प्रतिमूर्ति अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस लोधीयों के लिए एक गौरव का दिन है ,*इसी अवसर पर प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी *२० मार्च* को सुबह १० बजे से अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी चौक ,कोहका भिलाई में बलिदान दिवस मनाया जाएगा।
लोधी समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं के साथ साथ भिलाई दुर्ग के सर्व समाज के निवासी भी इस समारोह में भाग लेंगे।
*इस अवसर पर चना तथा शरबत का वितरण किया जाएगा*।
माल्यार्पण तथा पूजन का कार्यक्रम 10:00 बजे अवंती चौक कोहका में किया जायेगा तत्पश्चात लोधी भवन कोहका में अवंती जी की प्रतिमा पर पूजन माल्यार्पण किया जाएगा।
*इस अवसर पर लोधी समाज के गणमान्य नागरिक युवा, महिला, बच्चे उपस्थित रहेंगे ।*
धन्यवाद
*विनीत:
*केन्द्रीय समिति भिलाई लोधी क्षत्रिय समाज भि. एवं दुर्ग*
******************
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें