*लोधी ट्रेवलस ने किया डोंगरगढ़ से रायपुर के लिए यात्री बस का शुभारंभ...* डोंगरगढ़ : लोधी ट्रेवलस डोंगरगढ की बस सेवा राजधानी रायपुर के लिए डोंगरगढ़ से शुभारंभ | बस का शुभारंभ करते हुए लोधी ट्रेवलस के संचालक श्री सीपर लोधी ने नव रात्रि की सभी को बधाई देते हुए बताया कि डोंगरगढ़ से रायपुर रूट पर अब सुबह-सुबह राजधानी तक का सफर यात्रियों के लिए काफी आरामदायक हो जाएगा। बस डोंगरगढ़ से रायपुर व्हाया ढारा, मुडहीपार, खैरागढ़, अतरिया, धम्धा, अहिवारा, कुमाहरी, रायपुर एवं इसीप्रकार इसी मार्ग पर वापसी में भी रायपुर से डोंगरगढ़ आएगी। इस बस सेवा के शुरू होने के बाद यात्रियों को सबसे ज्यादा समय की बचत होगी एवं इसका लाभ ग्रामीण अंचल के लोगों को सबसे ज्यादा मिलेगा। डोंगरगढ़ से रायपुर का सफर 4 घंटे में ही पूरा हो सकेगा। *यह होगा समय*
डोंगरगढ़ से राजधानी रायपुर के लिए बस सुबह 6.30 बजे छूटेगी।एवं वापसी में रायपुर से दोपहर 1.30 बजे बस स्टैंड पन्ड्री से छूटेगी | .............................................
Bhai chanderi se Indore chalegi kya
जवाब देंहटाएंBhai chanderi se Indore chalegi kya
जवाब देंहटाएं