शनिवार, 15 जून 2019

लोधी समाज के उद्देश्यो के अनुरूप रहा खैरागढ का प्रतिभा सम्मान

*लोधी समाज के उद्देश्यो केअनुरूप रहा  खैरागढ का प्रतिभा सम्मान*
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

सर्किल लोधी समाज खैरागढ एवं पांडा़दाह के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित कैरियर गाइडेंस तथा प्रतिभावान सम्मान समारोह  गरिमामय वातावरण मे सम्पन्न हुआ ।
        कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के सम्माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश महोदय श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा जी ने मेधावी छात्र छात्राओ को अपने उद्बोधन मे कहा कि आज  जो मंच पर विराजमान है , वे लोग संघर्ष करते हुए शिक्षा के बल पर इस मुकाम मे बैठे हुए है , और आप लोगो को इस मंच तक पहुंचना है तभी कैरियर गाइडेंस की सार्थकता है ।

  कार्यक्रम के अध्यक्ष सम्मानीय डाॅ डी.के.वर्मा, सहायक प्राध्यापक केमिस्ट्री, दिग्विजय कालेज , ने अपने सारगर्भित उद्बोधन के माध्यम से10th ,and12th के बाद कैसे कैरियर बनाना चाहते है ,और कौन कौन से exams qualified करना होगा विस्तृत जानकारी प्रदान किया ।
      अन्य विशिष्ट अतिथि वक्ताओ में सम्मानीय श्री डाॅ रेखराम जंघेल जी , सहा,प्राध्यापक एन .आईटी कालेज रायपुर , डा.  नरेश कुमार वर्मा MBBS बिलासपुर . प्रोफेसर लिकेशवर वर्मा जी सहा,प्राध्यापक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ , लक्ष्य छत्तीसगढ राज्य संयोजक श्री चैन दास जंघेल भिलाई ,  सड़क विकास प्राधिकरण के श्रीमती वर्षा लोधी  ने विस्तार पूर्वक कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम को संबोधित किया ।

इस कार्यक्रम मे गरिमापूर्ण उपस्थिति रहा छग राज्य लोधी समाज के बौद्धिक मार्गदर्शन करने वाले तथा प्रथम डाक्टरेट उपाधि प्राप्त करने वाले रिटायर्ड प्राध्यापक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ , वरिष्ठ अधिवक्ता  आदरणीय श्री मोतीलाल जंघेल जी , श्री टी , के .चंदेल जी , पूर्व प्राचार्य श्री चैन दास वर्मा , बालमुकुंद वर्मा व्याख्याता खैरागढ , श्री हरक राम वर्मा व्याख्याता छुईखदान ,श्री मोरेशवर वर्मा व्याख्याता लक्ष्य खैरागढ , श्री कोमलनारायण व्याख्याता रोडअतरिया , श्री दुर्जन जंघेल जी प्रभारी प्राचार्य धोधा , श्री रोशन वर्मा व्याख्याता खैरागढ ,  श्री टी डी वर्मा जी इलेक्ट्रिक सीटी बोर्ड खैरागढ सहित बौद्धिक वर्ग के लोगो की सराहनीय उपस्थित रही ।

  इसके साथ ही महत्वपूर्ण गौरवशाली आशिर्वादक के रूप मे छग राज्य लोधी समाज के सम्मानीय अध्यक्ष श्री कमलेश्वर वर्मा जी , जिला लोधी समाज राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री रजभान लोधी जी , लोधी समाज के संरक्षक व सफल कृषक श्री भूखन जंघेल जी , पूर्व विधायक व संसदीय सचिव सम्मानीय कोमल जंघेल जी , लक्ष्य छुईखदान के श्री रोहित जंघेल , लक्ष्य गंडई सर्किल के दुर्जन जंघेल , लक्ष्य घुमका सर्किल के श्री फत्ते लाल चंदेल , डोगरगढ सर्किल लोधी समाज के अध्यक्ष मोतीराम जी , पांडादाह सर्किल के श्री सुरीत वर्मा , छग युवा लोधी समाज के अध्यक्ष श्री मूलचंद लोधी , जिला युवा लोधी समाज के डा राघव वर्मा , सचिव लोकेश वर्मा सहित समाज के सामाजिक पदाधिकारीयो , कर्मचारी अधिकारी वर्ग , शिक्षक , किसान ,व युवा वर्ग अपना गरीमामय रूप से पूरे कार्यक्रम मे उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम मे समाज के उन प्रबुद्धजन लोगो को विशेष रूप सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने कर कमलो से समाज के 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 10 ,12 वी के छात्र छात्राओ को चांदी का मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयो के साथ उनके पैरंट्स को भी सम्मानित किया गया ।

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका खैरागढ सर्किल के अध्यक्ष श्री ईश्वर वर्मा , सर्किल सचिव श्री ईश्वरी वर्मा , युवा लोधी समाज के जिला कोषाध्यक्ष श्री नीरज चंदेल , ललित चंदेल , हर्ष दशरिया , अशोक कुमार वर्मा बाजार अतरिया , श्री यादव राम जंघेल सहित सर्किल लोधी समाज के समस्त पदाधिकारी , सदस्यगण , युवा लोधी समाज के पदाधिकारी , सर्किल पांडादाह के पदाधिकारी , सदस्यो का महत्वपूर्ण योगदान रहा । 

कार्यक्रम का सफल संचालन ईश्वरी वर्मा द्वारा किया गया ।
*****************************

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें