रविवार, 2 जून 2019

ओ.पी.एस.नरवरिया, Deputy director, Agriculture, Government of Madhya Pradesh

समाज हितार्थ,विचारणीय तथ्य

------------------------------------------------------

 तथाकथित समाज  के ठेकेदारों  व  राजनैतिक पार्टियों के द्वारा घोषित नेताओं को क्यों ढोये समाज????

1-  समाज के तथाकथित नेताओं  व राजनैतिक पार्टियों द्वारा निर्धारित नेता समाज के प्रति वफादार नहीं होता।

2- समाज के विकास की बजाय वह  निजी महित्वाकांक्षो  व निज स्वार्थ में लिप्तता की प्रवृति ।

3- समाज विकास के लिए कोई उत्तरदायित्व लेने के लिऐ तैयार नहीं ।

 4.उत्तरदायी ठहराने पर स्पष्ट कह देते हैं कि हमारा उत्तरदायित्व से कोई संबंध नहीं ।

5. पिछले इतिहास के सालों में   इन समाजिक नेताओं का समाज विकास में क्या योगदान रहा समीक्षा करने की जरूरत । समीक्षा कर बताइए और जानिये ।

6- समाज विकास के लिए इन नेताओं ने कितनी योजनाऐ बनाई ।विचार कीजिये ।

   और भी कई विन्दुओं पर चर्चा कीजिये और जानिये , विचार कीजिये समाज का हित हो रहा है या अहित???

    अनावश्यक  सामाजिक बोद्धिक संम्पदा ,युवाओं को गुमराह व आर्थिक संसाधन एंव जीवन का बहुमूल्य समय खराब मत कीजिये ।

      ------ओ.पी.एस.नरवरिया, 

Deputy director, Agriculture, Government of Madhya Pradesh-9425757986,9826858876

  🙏🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें