******** *शिक्षा महाकुंभ/* विशाल ज्ञानयज्ञ
*छत्तीसगढ लोधी समाज में बाैद्धिक विशाल जन समूह*
💐जय अवंती जय लोधेश्वर जय स्वामी ब्रह्मानंद 💐
*तृतीय छत्तीसगढ़ स्तरीय प्रतिभा *सम्मान समारोह एवं कैरियर गायडैंस कार्यक्रम रविवार , २ जून २०१९*
📚📚📚➡➡➡🏆🏆🏆
स्थान *नेहरू सांस्कृतिक भवन से. १ भिलाई. छग*
*शिक्षा से सामाजिक विकास*
*10 वीं एवं 12 वीं रिजल्ट 2019* के सभी सफ़ल प्रतिभावान बच्चों को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएँ 🏆🏆💐💐🥇🥇
इस वर्ष होने वाले *तृतीय छत्तीसगढ़ स्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर गायडैंस कार्यक्रम* का आयोजन *2 जून रविवार को नेहरू सांस्कृतिक भवन सेक्टर १ भिलाई में होगा* ।जिसमें *कक्षा 10वीं* एवं *12वीं* के प्रतिभावान बच्चों जिनके *80% एवं उससे* *अधिक* अंक प्राप्त हुये हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में लोधी समाज का कोई भी छात्र छात्रा /पालक बुद्धिजीवी आ सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने हेतु उनकी पूरी जानकारी एवं उन्हें कार्यक्रम में शामिल करने हेतु आप नीचे दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं 👇
*श्री चैन दास जंघेल महासचिव 7000564550
श्रीमती पुष्पा जंघेल अध्यक्ष महिला समिति 9406012567
श्री राजशेखर वर्मा दुर्ग 7697411234
*लगभग १००० लोगों छात्र छात्राओं पालको/ बुद्धजीवियों के पूरे छत्तीसगढ़ से आने की संभावना है।*
अध्यक्षता~
श्री कमलेश्वर जी वर्मा अध्ययक्ष लोधी समाज
*मुख्य वक्तागण*
श्री विपिन वर्मा विधायक अध्यक्ष ( अखिल भारतीय लोधी महासभा)
मान श्री लोकेश लिल्हारे जी IRS ( जी एस टी कमिश्नर भोपाल)
मान श्री अमरपाल सिंह IRS नई दिल्ली
मान श्री पूरन सिंह पटैल राष्ट्रीय संगठन मंत्री अ भा लो महासभा
लक्ष्य संस्थापक सदस्य
🙏🙏 *आप सभी छत्तीसगढ के छात्र छात्राओं पालकगण सादर आमंत्रित हैं* 🙏🙏
*कार्यक्रम के मुख्य बिंदु ~*
१५ छात्रवृत्ति निर्धन बच्चों को
सत्र 2018-19 के सभी MBBS DOCTOR
NIT. NEET
राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खेल में
*पंजीयन की अंतिम तिथि*~ निशुल्क. पंजीयन अनिवार्य
26/05/2019. शाम 7 बजे तक
केवल इस कार्यक्रम के किसी भी अंश के लिये यथेष्ट मानसिक/नैतिक/*आर्थिक* सहयोग भी कर सकते है।
*सहयोग के लिये संपर्क*
चैन दास जंघेल महासचिव 7587475137
*बैंक*
A/c. Bhilai Lodhi Kshatriya samaj
*A/c no. -10236550951*
IFSC CODE. SBIN0000574
*आयोजक ::::---*
👉 *भिलाई लोधी क्षत्रिय समाज भिलाई दुर्ग*
*विनीत~*
सभी संरक्षक गण, मान पदाधिकारी गण विभिन्न इकाई कें सदस्य गण भि लो क्ष समाज भिलाई
वीरांगना अवंती बाई लोधी महिला समिति भि दुर्ग , मान सलाहकार गण, युवा मोर्चा
लक्ष्य छत्तीसगढ़ एवं भिलाई दुर्ग के सभी मान स्वजातीय बंधु।
*******************************
*इस विशाल ज्ञान यज्ञ का लाभ लें*
चैन दास जंघेल ,महासचिव,भि लो क्ष स
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें