रविवार, 2 जून 2019

2⃣4⃣ फरवरी 2019 को कानपुर सिटी में राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा

2⃣4⃣ फरवरी 2019 को कानपुर सिटी में राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के बैनर तले सम्पन्न हुए #प्रथम_लोधी_युवा_चेतना_सम्मेलन में

विशिष्ट अतिथि माननीय #कमिश्नर_साहब श्री #एन बी एस_राजपूत जी ने कहा कि जब तक लोग शिक्षित नहीं बनेंगे समाज एवं देश का विकास नहीं हो सकता है। ग्रामीण क्षेत्र में बच्चे आज भी स्कूल नहीं जाते हैं। सभी का दायित्व है कि अपने आस-पड़ोस के बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। बेटा और बेटी में किसी प्रकार का फर्क नहीं करें दोनों को समान रूप से शिक्षा दें। इसके लिए जरूरी है कि बच्चों को नियमित स्कूल भेजा जाए। 

समाज का युवा वर्ग शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है ताकि लोधी समाज प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सके। समाज के जागरूकता कार्यक्रम तभी सफल हो सकते हैं जब सभी मिलकर उसमें सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर किया जा सकता है। 


राजपूत महेन्द्र प्रताप

- राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी (RLYM)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें