आज लोधी हॉस्टल दिल्ली से न्यूक्लियर डिपार्टमेंट ऑफ इंडिया में चयनित हुए #श्री_टीकमसिंह s/o श्री गजराज सिंह की सफलता पर #डॉ_बनवारी_लाल_जी, #मार्गदर्शक_ABLAKS,आयकर आयुक्त दिल्ली एवं #डॉ_अशोक_बाबू,#प्रवक्ता_ABLAKS_ जी ने हॉस्टल वर्किंग टीम के सदस्यों के साथ हॉस्टल जाकर टीकम सिंह को शुभ आशीर्वाद व बधाई दी। साथ ही कमिश्नर साहब ने हॉस्टल में रहकर तैयारी कर रहे अन्य सभी छात्रों को भी भविष्य में इसी प्रकार सफल होने के लिए प्रोत्साहित किया और प्रतियोगी परीक्षाओं विशेषकर जून, २०१९ में होने वाली UPSC Pre Exam में सफलता के लिए मार्गदर्शन दिया। सर का होस्टल के लिए हमेशा सहयोग रहता है, और इसी कड़ी में आज भी हॉस्टल के लिए एक R O system लगवाने के लिए वित्तीय सहयोग भी दिया।*
*लोधी हॉस्टल जमीनी कार्य के रूप में एक मात्र ऐसा प्रयास है जो पारदर्शिता के साथ शुद्ध रूप से समाज को समर्पित है।* *लोधी हॉस्टल टीम समाज से अपील करना करती है कि इसे भविष्य में और अधिक प्रभावी बनाने के लिए समाज के प्रबुद्ध लोग अधिक से अधिक संख्या में आगे आएं और इस सामाजिक कार्य में सहयोगी बनें।* समाज द्वारा शिक्षा में सुधार,प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों को आधारशिला उपलब्ध कराने में प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष मदद करने वाले सभी सामाजिक बँधुयो को अखिल भारतीय लोधी लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ धन्यवाद प्रेषित करता है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें