लोधा (लोधी या लोध) भारत में पायी जाने वाली प्राचीन चन्द्रवंशी क्षत्रिय जाति है। चन्द्रवंशी लोधी क्षत्रियों का मूल स्थान पंजाब का लुधियाना है। भारत में लोधा (लोधी या लोध) क्षत्रिय कुछ राज्यों में ‘अन्य पिछड़ा वर्ग’ और कुछ राज्यों में सामान्य वर्ग में आने वाली जाती हे। वेदो पुराण के मुताबिक लोधा (लोधी-लोध) एक चंद्रवंशी क्षत्रिय जाति है।
शनिवार, 1 जून 2019
अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय राम जानकी मंदिर, आयोध्या
लोधी समाज के जो भी श्री राम भक्त है जब भी अयोध्या आए तो अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय राम जानकी मंदिर जिस के महंत जानकी शरण लोधी जी हैं रुकने खाने की सारी व्यवस्थाओं से परिपूर्ण है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें