रविवार, 2 जून 2019

राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत को जबलपुर में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडबलू) का पुलिस अधीक्षक बनाया गया

पलपल संवाददाता, जबलपुर. राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत को जबलपुर में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडबलू) का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, श्री राजपूत, समर वर्मा का स्थान लेंगे. इस संबंध में राज्य शासन ने शनिवार की देर रात आदेश जारी किया. श्री राजपूत इसके पहले भी जबलपुर में विभिन्न पदों पर सफलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने शनिवार 9 मार्च की देर रात राज्य पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों के तबादले किये, जिनमें देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत जो सहायक पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय में पदस्थ थे, उनकी सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपते हुए पुलिस अधीक्षक ईओडबलू जबलपुर के पद पर स्थानांतरित किया है. इसके अलावा मनु व्यास सहा.


पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय भोपाल को एडीशनल एसपी जोन-3 भोपाल व समर वर्मा पुलिस अधीक्षक ईओडबलू जबलपुर को सहा. पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय, भोपाल स्थानांतरण किया गया है. विदित हो कि देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत जबलपुर में विभिन्न पदों पर पदस्थ रह चुके हैं. वे जबलपुर में एडीशनल एसपी क्राइम, यातायात व नार्थ के पद पर सफलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं.

*देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत बने जबलपुर ईओडबलू  एसपी* http://www.palpalindia.com/2019/03/10/Jabalpur-MP-Devendra-Pratap-Singh-Rajput-Jabalpur-EOW-SP-news-in-hindi-271511.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें