तिर्वा-कन्नौज के शिवांशु राजपूत का सिविल सेवा परीक्षा २०१८ में चयन। ग्राम चंदौली, मौजा-धारा नगर, तहसील तिर्वा, जनपद-कन्नौज के मूल निवासी श्री रामप्रकाश राजपूत के सुपुत्र श्री शिवांशु राजपूत का चयन संघ लोक सेवा आयोग २०१८ की परीक्षा में हुआ है। उन्होंने उक्त परीक्षा में ४६३वीं रैंक प्राप्त कर सम्पूर्ण लोधी क्षत्रिय समाज और जनपद-कन्नौज का नाम रोशन किया है।
स्वामी ब्रम्हानंद बौद्धिक संघ और राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा की तरफ़ से श्री शिवांशु राजपूत को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें