लोधा (लोधी या लोध) भारत में पायी जाने वाली प्राचीन चन्द्रवंशी क्षत्रिय जाति है। चन्द्रवंशी लोधी क्षत्रियों का मूल स्थान पंजाब का लुधियाना है। भारत में लोधा (लोधी या लोध) क्षत्रिय कुछ राज्यों में ‘अन्य पिछड़ा वर्ग’ और कुछ राज्यों में सामान्य वर्ग में आने वाली जाती हे। वेदो पुराण के मुताबिक लोधा (लोधी-लोध) एक चंद्रवंशी क्षत्रिय जाति है।
रविवार, 2 जून 2019
समाज के अंबेडकर, महान् बुद्धिजीवी श्री अमरपाल सिंह लोधी
🏆ॐ श्री ब्रह्मानदाय नमः 🏆
हमारी पीढ़ी में अगर किसी ने समाज को ईमानदारी से आगे बढ़ाने का काम किया है तो वो है समाज के अंबेडकर, महान् बुद्धिजीवी श्री अमरपाल सिंह लोधी,आज लोधी समाज में वो हर राजनीतिक व्यक्ति या अधिकारी से बहुत आगे हैं। 👆👆💐💐
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें